Rewa News : दिनदहाड़े युवक को चाकुओं से गोदा, आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

 
DVXCV

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर के अपराधियों के ऊपर पुलिस का खौफ कितना है यह इस बात से ही उजागर हो जाता है कि आज सुबह लगभग 9 बजे घोघर कब्रिस्तान के पास आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को घेर लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करके गोद डाला और मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल युवक उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रानी तालाब निवासी विशाल शिल्पकार नामक युवक अपने किसी काम से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था जब वह सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पुल के आगे स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंचा तो अचानक दो बाईकों में सवार होकर मौके पर पहुंचे युवक को घेर कर ताबड़तोड़ युवक के ऊपर चाकुओं से हमला कर मौके से फरार हो गए। इस चाकू बाजी की घटना में घायल हुए युवक के अनुसार उसके ऊपर हमला करने वाले सभी युवक बिछिया मोहल्ले के निवासी है। पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है।

Related Topics

Latest News