Rewa News : ब्राउन शुगर और कट पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार, 2018 से लेकर अब तक में सात मामले दर्ज हैं

रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रीवा जिले की बैकुंठपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बैकुंठपुर कस्बे में नशीले पाउडर की बिक्री करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से बाउन शुगर सहित कट पाउडर और नकदी रुपए बरामद किए गए हैं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस पूरी कार्रवाई के संबंध में एएसपी अनिल सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैकुंठपुर कस्बा निवात्ती रवि करण सिंह उर्फ प्रिंशू पिता सुरेंद्र सिंह अवैध मादक पदार्थ बाउन शुगर की बिक्री कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उसके घर में दविश दी और 100 ग्राम बाउल शुगर सहित तकरीबन 100 ग्राम कट पाउडर बरामद किया।
बताया गया है कि पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत तकरीबन दो लाख रुपए आंकी गई है, वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन लाख रुपए भी बरामद किए हैं जो नशे के कारोबार से कमाए गए थे। पुलिस ने ब्राउन शुगर और कट पाउडर सहित नकदी जब्त कर आरोपी रवि करण सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2018 से लेकर अब तक में सात मामले दर्ज हैं, जिसमें से ज्यादातर एनडीपीएस के मामले हैं।