REWA : कलेक्टर के निरीक्षण पर पी.के. स्कूल को सीएम राइज स्कूल का दर्जा, 53 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम राइज स्कूल भवन

 
IMAGE

REWA NEWS l रीवा शहर में संचालित पी.के. स्कूल को सीएम राइज स्कूल का दर्जा दिया गया है। लगभग 53 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल का अत्याधुनिक सुविधायुक्त भवन का निर्माण कराया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नवीन भवन के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा निर्माण विभाग पीआईयू को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।             

ALSO READ : Today 2000 Note exchange : आज से बैंकों में बदले जाएंगे 2000 के नोट,फटाफट क्लिक करके पढ़ लीजिए नियम और शर्त

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल में स्कूल भवन, लैब व कक्षाओं के निर्माण की ड्राइंग को देखा तथा निर्देशित किया कि स्कूल के प्रवेश द्वार सुविधाजनक हों तथा अत्यधिक भीड़ व यातायात वाले स्थान में न रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि भवन निर्माण के दौरान शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो अत: इसकी वैकल्पिक व्यवस्था रखें। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीआईयू आरएम सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर सीएम राइज स्कूल रीवा का टेण्डर अंतिम चरण में है। शीघ्र ही एजेंसी का निर्धारण कर कार्य आरंभ हो जाएगा। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि डभौरा में बनने वाले सीएम राइज स्कूल का निर्माण स्थल उपयुक्त स्थान पर हो अत: वह स्वयं जाकर स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सीएम राइज रीवा वरूणेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News