REWA : यात्री गण कृपया ध्यान दे : ट्रेनों में सक्रिय है लुटेरे, पलक झपकते ही आप हो सकते है चोरी का शिकार 

 
xvchbbn

रीवा। ट्रेनों में सफर करना सुरक्षित नहीं रह गया है। सामानों की देखभाल में थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो बदमाश पलक झपकते यात्री को अपना शिकार बनाकर चंपत हो जाते है। आए दिन मामले पंजीबद्ध किये जाते है लेकिन चोरी गया अधिकांश सामान बरामद नहीं हो पाता है।

सफर के दौरान यात्री बन रहे शिकार
रीवा रेलवे स्टेशन से आने और जाने वाली ट्रेनों में यात्री सबसे ज्यादा चोरी व लूट का शिकार हो रहे है। ज्यादातर घटनाएं सतना से जैतवारा व मैहर रुट में होती है जहां पर बदमाश भीड़भाड़ का फायदा उठाकर घटनाओं को अंजाम देते है। कई बार तो सिर के नीचे पर्स सिर के नीचे से निकालकर बदमाश भाग जाते है। आए दिन ट्रेनों में यात्री चोरी व लूट का शिकार हो रहे है।

महिला का पर्स लेकर भागा बदमाश, नकदी व मोबाइल सहित दस्तावेज पार
सफर के दौरान महिला के सिर के नीचे बदमाश पर्स खींचकर भाग गया। पूजा यादव निवासी आधारताल जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस में लखनऊ से जबलपुर की यात्रा कर रही थी। वे अपना पर्स सिर के नीचे रखकर ट्रेन में सो रही थी। जैसे ही ट्रेन मझगवां स्टेशन में पहुंचने पर धीमी हुई तभी समीप ही खड़ा एक बदमाश अचानक झपट्टा मारकर महिला के सिर के नीचे बैग छीनकर भाग गया। पर्स में महिला का मोबाइल, 3200 रुपए नकद व दस्तावेज रखे हुए थे। पीडि़त महिला ने जबलपुर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसे रीवा भेजा गया। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

महिला का पर्स खोलकर बदमाशों ने निकाला मंगलसूत्र
महिला का पर्स छीनकर बदमाशों ने मंगलसूत्र पार कर दिया जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने में दर्ज कराई है। राजकुमारी त्रिपाठी पति जीवन प्रसाद त्रिपाठी निवासी मैहर जनता एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। ट्रेन में भीड़ अधिक होने की वजह से वे दिव्यांग कोच में सवार हो गई। उन्होंने भीड़ को देखकर अपना मंगलसूत्र उतारकर पर्स में रख लिया था। जैतवारा स्टेशन में पहुंचकर जब उन्होंने पुन: मंगलसूत्र पहनने के लिए पर्स खोला तो वह गायब था। किसी ने भीड़भाड़ का फायदा उठाकर पर्स से मंगलसूत्र निकालकर वापस चेन बंद कर दी।

सफर के दौरान यात्री का बैग चोरी, मोबाइल व नकदी पार
सफर के दौरान यात्री का बैग बदमाशों ने पार कर दिया। हनी शेरावत मेड पिता देताराम शेरावत मेड निवासी सिकंदरपुर मथुरा से छतरपुर की यात्रा कर रहा था। अपना पि_ू बैग समीप ही रखकर वह सो रहा था। सफर के दौरान कोई यात्री का पि बैग लेकर चंपत हो गया जिसमें मोबाइल, नकद रुपए व दस्तावेज रखे हुए थे। पीडि़त को छतरपुर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई जिसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Related Topics

Latest News