REWA : संजय गांधी अस्पताल की तीसरी मंजिल से मरीज ने छलांग लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम कर जांच शुरू

Rewa News : श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय के संजय गांधी अस्पताल की तीसरी मंजिल से एक मरीज ने छलांग लगा दी है। उक्त घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज को वार्ड में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। रक्षाबंधन के दिन पन्ना निवासी अशोक पटेल उम्र उम्र 38 वर्ष को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया था।
गत दिनों चिकित्सक उसका इलाज कर रहे थे। परिवार वालों का दावा है कि शनिवार की सुबह उक्त मरीज को डॉक्टर छुट्टी देकर घर भेजने वाले थे। लेकिन इस बीच मरीज द्वारा कई बार अस्पताल से भागने का प्रयास किया गया था जिसकी शिकायत मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन सहित सुरक्षाकर्मियों को भी बताया था।
मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू
शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात मरीज अशोक पटेल ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी जिसके कारण व गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जब तक डॉक्टर उसका बेहतर इलाज कर पाते तब तक अशोक पटेल की मौत हो चुकी थी। अस्पताल चौकी में पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।