Rewa : मॉर्निंग वॉक कर रही दो महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
HJHJ

रीवा जिले के त्योंथर में मॉर्निंग वॉक कर रही दो महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक सहित दो नग सोने की चेन भी जब्त की गई हैं। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ पहले से 14 मामले दर्ज हैं।

त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि एक सप्ताह पहले नेशनल हाईवे 30 पर दो बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। जिन्होंने घटना के बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

दोनों आरोपी गिरफ्तार, सामान जब्त
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 198/24 धारा 304 (2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ही चाकघाट पुलिस लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही थी। रविवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 नग सोने की चैन, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।

वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर त्योंथर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी आनन्द निषाद पर उत्तरप्रदेश में लूट, लूट का प्रयास, हत्या का प्रयास, अवैध मादक पदार्थ से संबंधित गैंगस्टर एक्ट सहित, कुल 14 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आनंद निषाद उर्फ सागर पिता जय प्रकाश उर्फ लाला (28) निवासी प्रयागराज और राकेश निषाद पिता भारतलाल निषाद (27) निवासी प्रयागराज हैं। दोनों के कब्जे से 2 नग सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है।

Related Topics

Latest News