REWA पुलिस ने शातिर बाइक चोर को किया गिरफ्तार : सिरमौर चौराहा के ओवर ब्रिज के नीचे से खड़ी गाड़ी क्र दी थी पार

 
image

REWA NEWS : रीवा पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर द्वारा दो सप्ताह पूर्व बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित अपनी बाइक को सिरमौर चौराहा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी कर सामान लेने के लिए चला गया था, जब वह लौटकर वापस आया तो उसकी बाइक गायब मिली। जिसकी शिकायत उसके द्वारा पुलिस थाने में की गई थी।

एक सप्ताह पूर्व चुराई थी बाइक
रीवा की अमहिया पुलिस के मुताबिक सिरमौर चौराहा से दो सप्ताह पूर्व बाइक चोरी कर ली गई थी। शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बाइक से सिरमौर चौराहा पहुंचा जहां उसने ओवर ब्रिज के नीचे बाइक खड़ी कर दी। इस दौरान वह सामान लेने चला गया। जब वापस आया तो उसकी बाइक गायब मिली जिससे उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने दो-तीन दिन तक अपनी बाइक को तलाश की किंतु उसे कहीं नहीं मिली। इसके बाद वह अमहिया थाने पहुंचा और बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

सीसीटीवी खंगालने पर दिखा आरोपी

पुलिस का कहना है कि बाइक चोर को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाए गए। इस दौरान एक आरोपी के पास संदिग्ध बाइक होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा जब सीसीटीवी खंगाले गए तो संबंधित आरोपी निकला। जिसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी से अन्य चोरियों के बारे में भी बयान लिए गए है।आरोपी पवन रजक उर्फ शुभम पुत्र मोहनलाल रजक 18 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इनका कहना है

इस संबंध में अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर के मुताबिक बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पवन रजक ने 23 मई की रात सिरमौर चौराहा ओवर ब्रिज के नीचे से बाइक क्रमांक एमपी 17 एमएम 7844 को पार कर दिया था। जिसकी शिकायत नरेन्द्र त्रिपाठी 50 वर्ष निवासी बोदाबाग द्वारा 27 मई को थाने में दर्ज करवाई गई थी।

Related Topics

Latest News