REWA : पुलिस कर्मियों ने जमकर उड़ाए रंग-गुलाल, नागिन डांस और हवन करेंगे गाने पर थिरके एसपी
REWA HOLI NEWS : सोमवार को जब सभी जिलेवासी होली मना रहे रहे तो पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी थी। मंगलवार को पुलिस ने होली मनाई।
सभी पुलिस कर्मियों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाए। वहीं सभी संगीत की धुन पर जमकर थिरकते हुए नजर आए।
पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक और सभी थाना प्रभारी होली के रंग में सराबोर नजर आए। रीवा एसपी विवेक सिंह ने नागिन डांस नचड़ा गाने की धुन पर पुलिसकर्मियों के साथ जमकर ठुमके लगाए।
वहीं दूसरी ओर एडिशनल एसपी विवेक लाल और अनिल सोनकर ने छोरा गंगा किनारे वाला की धुन पर महफिल लूट ली।
महिला पुलिसकर्मियों के उत्साह में भी कोई कमी नजर नहीं आई। बिछिया थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान,नबस्ता चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा ,महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा और निशा खूता ने होली खेलै रघुबीरा अवध में और जोगी जी गाने की धुन पर जमकर डांस किया। वहीं एसडीएम वैशाली जैन ने बैक टू बैक कई गाने सुनाये।