Rewa Prayagraj Highway Traffic Jam : 15 किमी तक 10 हजार वाहन और चोरहटा-रतहरा के बीच 5 किमी में करीब 2 हजार गाड़ियां फंसी

रीवा-प्रयागराज हाईवे पर दो जगह करीब 20 किमी लंबे जाम लगा। सोमवार को बेला-चौरहटा के बीच करीब 15 किमी तक 10 हजार वाहन और चौरहटा-रतहरा के बीच 5 किमी में करीब 2 हजार गाड़ियां फंसी। पिछले 34 दिनों में 8वीं बार जाम की स्थिति बनी है। हाईवे पर यह अब तक का सबसे लंबा जाम है। जाम में मैहर एसडीएम की पत्नी की कार डिवाइडर से टकराने से वह घायल हो गईं।
उन्हें लेने पहुंची एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई। इधर, जाम की वजह से सूरत के कुंभ यात्रियों की बस खराब हो गईं। उन्हें कई किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ा। लोगों ने प्रशासन से खाने पीने की व्यवस्था कराने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने जाम खुलवाने की बजाय कुंभ यात्रियों को और रोक दिया, जिससे अव्यवस्था बढ़ गई।
डिवाइडर से कार टकराई, मैहर एसडीएम की पत्नी घायल सतना में मैहर एसडीएम विकास सिंह की पत्नी दीपिका सिंह इनोवा कार में रीवा से मैहर जा रही थीं। बताया गया कि उनकी कार के आगे एक ट्रक लगा हुआ था। बेला के समीप ट्रक ड्राइवर ने डिवाइडर शुरू होते ही अचानक वाहन काट दिया। लिहाजा इनोवा सीधे डिवाइडर से टकरा गई। घटना में दीपिका सिंह का पैर फैक्चर हो गया है उनके चेहरे में भी चोट आई है। उन्हें लेने पहुंची एम्बुलेंस जाम में फंस गई थी। किसी तरह एम्बुलेंस को जाम से निकलवा कर रीवा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया गया।
लोग बोले- जाम में फंसी बस खराब हुई मुंबई से आए आजाद खान ने बताया कि जाम की वजह से वह 4 घंटे से परेशान हैं। लगता है शाम तक घर नहीं जा पाऊंगा। प्रशासन से गुजारिश करता हूं कि कुछ हमारी व्यवस्था का ध्यान दिया जाए। विशेष तौर पर खाने-पीने की व्यवस्था बनाई जाए, क्योंकि जो लोग लंबे जाम में फंसे हैं वे अपने वाहन छोड़कर नीचे भी नहीं उतर सकते।
सूरत से आए सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि जाम की वजह से हमारी बस खराब हो गई। ड्राइवर ने कहा कि क्लच प्लेट पूरी तरह से खराब हो चुका है। जैसे-तैसे बस को धक्के मार कर किनारे किया गया। अब 3 किलोमीटर पैदल चलकर यहां तक पहुंचे हैं।
लोकल में बात करके एक बस बुलवाई है। जिसने यह दावा किया है कि सीक्रेट मार्ग से जल्दी प्रयाग पहुंचा देंगे। लेकिन यहां पर लगे 15 किलोमीटर के लंबे जाम को देखकर लग रहा है कि अभी 4 घंटे तक जाम नहीं खुलने वाला।
संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा
लगातार कुंभ यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है।
शनिवार, रविवार से भी ज्यादा खराब हालात कुंभ यात्रियों के आवागमन की वजह से शनिवार और रविवार को रीवा के चोरहटा बाईपास, जोगनिहाई टोल प्लाजा, चाकघाट और सोहागी पहाड़ में जाम की स्थिति बन गई थी। रविवार रात प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने रीवा और मध्य प्रदेश की सीमा में किसी भी तरह का जाम न होने का दावा किया था। लेकिन सोमवार को एक बार फिर जाम लग गया। बेला से लेकर चोरहटा बाइपास और रतहरा तक भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है।