REWA : अंतिम चरण में मतगणना की तैयारियां, 4 जून को EVM में कैद होंगे प्रत्याशियों के भाग्य
लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद है। ये EVM मशीने 4 जून को खोली जाएंगी। 4 जून को सुबह 8 बजे से ही मतगणना का काम शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी।
जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया की मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतगणना केंद्र पर आने वाले कर्मचारी, राजनीतिक दल के एजेंट सहित अन्य लोगों के लिए वाहन पार्किंग और परिसर में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। राजनीतिक पार्टियों के कैंडिडेट को भी पूरी प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई है।
उनकी ट्रेनिंग भी कराई जा चुकी है। गर्मी का मौसम देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहेगी। मतदान केंद्र पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा और जिन लोगों के कार्ड जारी हुए हैं। उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरु हो जाएगा। पहले पोस्ट वैलेट की गणना होगी। फिर मशीनों की गणना भी शुरू की जाएगी।