REWA : प्रेस फोटोग्राफर से टीआई ने की हाथापाई, पत्रकारों में आक्रोश, थाने में दिया धरना

 
CVCVV
नशीली कफ सिरप बेंचने वालों की पोल खोलने का भुगतना पड़ा खामियाजा

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। पिछले कुछ वर्षों से विंध्य क्षेत्र में नशीली कफ सिरप एवं गोलियों का कारोबार इस तरह फैला हुआ है कि शायद ही शहर की कोई गालियाँ या मोहल्ले इस कारोबार से अछूते हो। गांव में भी नशीली गोलियां एवं कफ सिरप का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। शहर में कबाड़ी मोहल्ले के नाम से मशहूर इलाका जो सिविल लाइन थाने के अंतर्गत आता है यह इलाका नशीली सिर्फ एवं गोलियों के साथ-साथ गांजे की बिक्री के लिए भी विंध्य ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में मशहूर है।

FGFG

हालांकि इस मोहल्ले का नाम कुछ वर्ष पूर्व रीवा विधायक एवं वर्तमान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा कबाड़ी मोहल्ला से बदलकर गंगानगर कर दिया गया था किंतु गंगानगर नाम ना तो नशे के सौदागरों को पसंद आया और ना ही नशे के शौकीनों को। यह कहना गलत नहीं होगा कि सिविल लाइन थाने के महज तीन सौ आधा कोस दूरी पर स्थित कबाड़ी मोहल्ले में लंबे समय से अगर यह कारोबार फल फूल रहा है तो इसमें पुलिस की मिली भगत साफ उजागर होती है जिसका नजारा आज उस समय देखने को मिला जब वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर को उनके निजी सूत्रों से यह जानकारी मिली की कबाड़ी मोहल्ले में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कफ सिरप की बिक्री का खेल खुलेआम चल रहा है।

जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर संदीप जड़िया ने मौके की फोटो ग्राफी लेना शुरू की तो वहां पर मौजूद थाना प्रभारी सिविल लाइन कमलेश साहू ने उन्हें रोकने का प्रयास किया किंतु जब संदीप जड़िया ने कवरेज करने में आड़े रहे तो थाना प्रभारी ने उन्हें आव देखा ना ताव गालियां बकते हुए वरिष्ठ फोटो ग्राफर को कालर पकड़कर तीन-चार तमाचे रसीद कर दिए हैं।

GHGH

इस मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय मीडिया जगत को हुई तो आनन फानन में एक सैकड़ा से भी अधिक पत्रकार सिविल लाइन थाना पहुंच गए और धरना देकर थाना प्रभारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग करने लगे। धरना स्थल पर मौजूद पत्रकारों का कहना है कि अगर वरिष्ठ साथी के ऊपर हमला करने वाले पुलिस अधिकारी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर शहर के तमाम वरिष्ठ और युवा पत्रकार मौजूद रहें । थाना प्रभारी कमलेश साहू और प्रधान आरक्षक सतेंद्र तिवारी को निलंबित करने की मांग की गई है।

धरना देने वालों में दैनिक भास्कर के राकेश मिश्रा, स्टार समाचार के रामाशंकर, बोलती दीवार के राज नारायण मिश्रा, रीवा न्यूज़ मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार राकेश श्रीवास्तव, रवि तिवारी,अजय सिंह, रमाकांत द्विवेदी सहित अन्य पत्रकारों के साथ प्रेस फोटोग्राफर भी मौजूद रहे।

Related Topics

Latest News