Rewa Regional Industrial Conclave Live : रीवा पहुंचे मुख्यमंत्री यादव, डालमिया, अडाणी, बिड़ला और पतंजलि ग्रुप से करेंगे वन टू वन चर्चा

रीवा में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा पहुंच गए हैं। पहला मौका है, जब रीवा को इतने बड़े आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। जिला प्रशासन का दावा है कि कार्यक्रम में 4 हजार उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं। डालमिया ग्रुप, अडानी ग्रुप, बिड़ला ग्रुप, बालाजी ग्रुप के साथ ही पतंजलि जैसे बड़े नाम इसमें शामिल हो रहे हैं। सीएम इनसे 9 घंटे तक क्षेत्र में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। शाम 6 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।
4 कॉन्क्लेव में 58 हजार करोड़ का निवेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए रीवा पहुंच गए हैं। वे यहां इन्वेस्टर्स से वन-टू-वन चर्चा करेंगे।
उज्जैन में 10 हजार करोड़
फरवरी 2024
अडाणी, पेप्सिको समूह, शक्ति पम्पस, इप्का लैबोरेटरी समेत अन्य उद्योगपतियों ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश का ऐलान किया। इससे 17 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। सीएम ने 283 इकाइयों को 508 हेक्टेयर भूमि के लिए आवंटन-पत्र सौंपे।
जबलपुर में 17 हजार करोड़
जुलाई 2024
एसआरएफ फिल्म्स ने 2500 करोड़ और हीडलवर्ग सीमेंट ने 1500 करोड़ के निवेश का ऐलान किया। 17 हजार करोड़ रु. के निवेश प्रस्ताव आए। 600 करोड़ के निवेश के लिए अशोक लीलैंड और आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच करार हुआ। सिंगापुर बेस्ड कंपनी होशो डिजिटल ने इंदौर और जबलपुर में निवेश की बात कही।
ग्वालियर में 8 हजार करोड़
अगस्त 2024
8 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए। इनमें 35 हजार लोगों को रोजगार मिलने की बात कही गई। अडाणी ग्रुप ने साढ़े तीन हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया। इसमें बदरवास में जैकेट फैक्ट्री, गुना में 2 मिलियन टन सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और शिवपुरी में डिफेंस सेक्टर में इन्वेस्ट शामिल हैं।
सागर में 23 हजार करोड़
सितंबर 2024 23 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव मिले। बंसल ग्रुप 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक 5-स्टार होटल और सोलर प्लांट लगाने के लिए 1350 करोड़ रुपए निवेश करेगी। मध्य भारत एग्रो कंपनी बंडा में 500 करोड़ रुपए और गीतांजलि ग्रुप ने निवाड़ी में 3200 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने की बात कही।