रीवा वासी ध्यान दे : अगर आपका भी बिजली बिल बकाया है तो जमा कर दें, शहर के इन जगहों के काटे जा रहे कनेक्शन
Jun 26, 2024, 14:38 IST

रीवा में बकाया बिजली बिल को लेकर बुधवार को बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। आज शहर के विश्वविद्यालय रोड,तरहटी,उपरहटी,ढेकहा,बिछिया,निराला नगर,बजरंग नगर समेत शहर भर में कनेक्शन काटे जाने हैं। बिजली कंपनी के बिजली कनेक्शन काटे जाने के अभियान का आज दूसरा दिन है। अभियान की शुरुआत मंगलवार से हुई।
मंगलवार देर रात तक 650 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए हैं। वहीं पहले दिन बिजली कंपनी ने 90 लाख रुपए की बकाया राशि वसूली है। बता दें कि बिजली कंपनी ने 5 दिनों के भीतर 10 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा है। अधिकारी-कर्मचरियों की 23 टीमें बनाई गई हैं जो अलग-अलग इलाकों में जाकर वसूली का काम कर रही हैं।