REWA के इनामी बदमाश को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर भेजा जेल
REWA NEWS : रीवा के इनामी बदमाश लकी सिंह परिहार को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद गुरुवार को रीवा जेल भेज दिया है। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने रीवा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुछ दिन पहले ही लकी सिंह परिहार उर्फ मेंटल को गिरफ्तार किया था।
आरोपी के द्वारा रीवा शहर में सरेआम दिव्यांश बघेल नाम के शख्स पर फायर किया था। जिसमें दो अन्य आरोपी भी शामिल थे। आरोपी लंबे समय से फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। मामले में क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली थी कि आरोपी भोपाल जा सकता है।
जिसके बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी छिपकर अवैध कारोबार कर रहा है। जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल से हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी के दो अन्य साथी अभी फरार हैं जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।