REWA : साढ़े तीन लाख रुपए का 35 किलो गांजा जब्त, बड़े स्तर पर रही रही नशे की तस्करी,कार छोड़कर भागे तस्कर

 
IMAGE

REWA NEWS : रीवा जिले की मऊगंज पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपए का 35 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक लग्जरी कार से गांजे की तस्करी हो रही थी। इसी बीच रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो गया। सूचना के बाद मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची है। वहां पुलिस का आता देख तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए है। फिलहाल मऊगंज पुलिस ने एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को खोज रही है।

मऊगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 29 अप्रैल को एक मुखबिर से जानकारी आई थी। सूचनाकर्ता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से गांजे की खेप लोड होकर मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दाखिल हुई है। संदिग्ध कार क्रमांक सीजी 16 बी 2718 पतियारी मोड के पास आम रोड के किनारे गांजा लेकर खडुी है। तस्करों की कार गांजे की खेप लेकर जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गई।

अफसरों को सूचना देकर की घेराबंदी
बड़े स्तर पर नशे के तस्करी की जानकारी एसपी विवेक सिंह को दी गई। इसके बाद टीम बनाकर घेराबंदी करते हुए कार को जब्त कर लिया गया है। हालांकि इस बीच कार में सवार तस्कर मौके से फरार हो गए थे। जब्त 35 किलो गांजे की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए है। वहीं बरामद हुई कार पांच लाख रुपए की है। कार नंबर को सर्च कर गाड़ी मालिक व नेटवर्क को खोजा जा रहा है।

Related Topics

Latest News