REWA : सेमरिया विधानसभा का चुनाव पहुँचा दिलचस्प मोड में : जानिए क्यों ....
रीवा। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे घटिया राजनीति का इस्तेमाल भी गांव गवई में दिखने लगा है। ऐसा ही एक मामला सेमरिया थाना अंतर्गत खारा गांव का सामने आया है। जिसमें एक दलित युवक आपसी विवाद के चलते मारपीट का शिकार हुआ और आसपास के बदमाश किस्म के युवकों ने घायल युवक को बरगला कर आरोपियों के नाम में एक प्रत्याशी समर्थक होने की बात कहलवाई गई। वही इलाज कराने के बाद जब वह लौटा है और उसकी समझ में आया कि कुछ लोग उसे गलत कहलवा रहे हैं तो उसने क्षमा याचना मांगते हुए कहा कि उससे भूल हो गई है।
उसके साथ जो मारपीट की घटना घटी है वह आपसी रंजिश के चलती हुई थी इसमें किसी राजनीति से जुड़े व्यक्ति का मामला नहीं था। जिस युवक के साथ मारपीट की गई उसका नाम उमाशंकर सेन है। इसका कहना था कि इस मामले में अभय मिश्रा के नाम को गलत तरीके से लिया जा रहा है मैं तो उनके साथ ही हूं। इस घटनाक्रम के बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस की बेहतर स्थितियों को देखते हुए विरोधी पक्ष हर तरह के हथकंडे अपनाने का प्रयास करना शुरू कर चुके हैं।
हालांकि यह बात प्रशासन को भी पता है और जनता को भी। उक्त संबंध में एक वीडियो में भी उमाशंकर सेन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसके साथ आपसी रंजिश के साथ मारपीट की गई थी। उमाशंकर का साफ कहना था कि वह खुद भी तो कांग्रेस से ही जुड़ा हुआ है विरोधी जानबूझकर ऐसा प्रचारित करवा रहे हैं ताकि किसी की छवि धूमिल हो और उसका वह राजनीतिक तरीके से दुरुपयोग कर सके।