REWA : सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी ने भमरा-मौहरा के बीच 1.29 करोड़ रुपए की सड़क का किया भूमिपूजन

 
CBVB

रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा में भमरा-मौहरा के बीच 1.29 करोड़ रुपए की सड़क का विधायक केपी त्रिपाठी ने 19 सितंबर को भूमिपूजन किया है। यह भमरा से मौहरा तक 1.60 किलोमीटर की उच्च गुणवत्ता वाली डामरीकृत रिंगरोड होगी। केपी त्रिपाठी ने कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैजनाथ गांव से लेकर ककरेड़ी तक और लौर तालाब से लेकर कौड़िहाई तक 400 करोड़ रुपए की सड़क बनवाई गई है।

DG

बैजनाथ से मध्येपुर, छिजवार, उत्तम ढाबा, नौवस्ता, गढ़वा, रीवा तक सड़क होगी। उसी तरह दादर में, शाहपुर में सथिनी, बरा, रहट, रमसगरा तालाब, खड्डा, मुड़ियारी, बैकुंठपुर मार्ग तक सड़क निर्माण 100 करोड़ की सड़कें प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनवाई जा रही हैं। ​​​​​​​सेमरिया के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र की जीवनदायिनी 200 करोड़ रुपए की लागत वाली सेमरिया माइक्रो परियोजना लाई गई है।

जिससे 90 गांव लाभान्वित होंगे। 450 करोड़ रुपए की नल जल योजना, 1200 ट्रांसफार्मर और 550 किमी केबल, 80 करोड़ रुपए के पुल, 100 करोड़ की रीवा-बीड़ा अप टू गोंदहा सड़क, 20 करोड़ की सिविल अस्पताल सेमरिया, 15 करोड़ के रहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बसामन मामा ब्रह्म के दर्शन स्थल का जीर्णोद्धार, 10000 गौमाताओं का आश्रय स्थल बसामन मामा गौवंश वन्य विहार बनाया गया।

1631 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए

सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे मूलभूत आवश्यकताओं के क्षेत्र में कार्य किए गए हैं। खेल और व्यायाम के लिए छमुहा स्टेडियम, बनकुइयां स्टेडियम, आस्था के केंद्र बसामन मामा, स्थानीय धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार, सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में 1631 करोड़ के विकास कार्य कराए गए हैं। कुछ प्रक्रिया में हैं। समृद्धशाली, गौरवशाली, संपन्नशाली, वैभवशाली सेमरिया बनाने के लिए मेरा तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन भी समर्पित है। भविष्य में हम सेमरिया के विकास की नई इबारत लिखेंगे।

ये स्थानीय नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर दामोदर पाठक, जयराम अग्निहोत्री, अरुणेन्द्र तिवारी, राजेंद्र विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष रन्नू पाण्डेय, देवेंद्र त्रिपाठी, रामरक्षा दाहिया, पुरुषोत्तम शर्मा, लोकनिर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सुधीर शुक्ला, उपयंत्री एलके गौतम, विभिन्न मोर्चा, शक्ति केंद्रों के पदाधिकारी, सरपंच, सचिव सहित भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य जन एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Topics

Latest News