REWA : सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने राजेंद्र शुक्ला पर लगाए आरोप, कहा; पंडित श्रीनिवास तिवारी बनने का प्रयास कर रहे डिप्टी सीएम
रीवा के सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा ने रीवा में सोमवार को एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने 4 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाया है। पत्र में सेमरिया विधायक ने लिखा है कि मेरे क्षेत्र में बजट स्वीकृत होने के बाद भी सड़क के निर्माण को अधिकारियों के माध्यम से रोका जा रहा है। इसके अलावा मेरे विधानसभा क्षेत्र में हैंडपंप तक नहीं लगने दिए जा रहे हैं।
प्रेसवार्ता कर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे लगातार अधिकारियों की बैठक कर रहे हैं। साथ ही सेमरिया क्षेत्र के विकास को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। मैं रीवा में कांग्रेस का इकलौता विधायक हूं। सेमरिया में कांग्रेस का विधायक होने की वजह से क्षेत्र के विकास को रोकने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें मैंने उनसे पूछा है कि क्या डिप्टी सीएम को मैं भी बतौर मुख्यमंत्री स्वीकार कर सकता हूं। क्योंकि वे अधिकारियों को लगातार सीएम की तरह निर्देश दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम पूर्व विधानसभा स्पीकर स्वर्गीय पंडित श्रीनिवास तिवारी बनने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उन्हें मालूम नहीं है कि श्रीनिवास तिवारी बना नहीं जाता। उनके जैसी शख्सियत जन्म लेती हैं। मैंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में भी इस बात का जिक्र किया है। जबकि पत्र में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने लिखा है कि 20 वर्ष पहले अघोषित रूप से बतौर मुख्यमंत्री काम कर चुके पंडित श्रीनिवास तिवारी बनने का प्रयास डीसीएम महोदय द्वारा क्यों किया जा रहा है।
भाजपा विधायक ने किया पलटवार
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा है कि अभय मिश्रा के सभी आरोप निराधार हैं। अभय मिश्रा ने तीन-पांच करके मात्र 600 वोटो से चुनाव जीता है। क्षेत्र के सभी मतदाता इस बात को जानते हैं। वे शराब के ठेकेदार भी हैं इससे उनकी बुद्धि का अंदाजा लगाया जा सकता है। वे किस स्तर का सोच सकते हैं, सब को पता है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने हमेशा विकास पुरुष के तौर पर काम किया है। पिछली बार जब उन्हें मंत्री पद नहीं मिला था। तब भी वे लगातार विकास के लिए काम करते रहें। जहां तक श्रीनिवास तिवारी बनने की बात है। स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी ने भी विकास के लिए ही क्षेत्र में काम किया है। उदाहरण के लिए संजय गांधी अस्पताल उनकी देन है। लेकिन जहां तक श्रीनिवास तिवारी बनने का प्रश्न है श्रीनिवास तिवारी ने भी क्षेत्र में विकास के काम ही किए हैं।
इस तरह के बयानों से विधायक अभय मिश्रा का फ्रस्ट्रेशन साफ झलक रहा है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने आज जो विकास किया है ,उसे हर आदमी देख रहा है।