रीवा गोलीकांड अपडेट : प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेही में कार कारोबारी पर हुई गोली चालन का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। पूरी घटना की मास्टरमाइंड कार कारोबारी की पत्नी ही निकली है। मामले में पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने रिमांड में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि 23 जुलाई की रात्रि में सूचना मिली की कादिर हुसैन संचालक केके कार बाजार स्टेडियम रीवा को बाइक सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई है।
घटना खुटेही मस्जिद के सामने हुई, जिसके बाद घायल को मिनर्वा अस्पताल में हथेली में गोली लगने से भर्ती कराया गया था। पुलिस पूछताछ में घायल कादिर हुसैन ने बताया कि वह रात करीब 9.30 बजे दुकान बंद कर अपनी टोयोटा फार्चुनर कार से अपने घर घोघर पचमठा जा रहा था। जैसे ही वह खुटेही मस्जिद के सामने चाय की दुकान के पास पहुंचा तभी पीछे से मोटर सायकल से ओवरटेक कर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर किये। जिससे उसके दाहिने हाथ की हथेली में गोली लगी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 109(1) बीएनएस.का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है।
पति कर रहा था दूसरा निकाह इसलिए पत्नी ने रची साजिश
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि गोलीकांड की विवेचना में कार कारोबारी की पत्नी सकीना बेगम द्वारा बताया गया कि उसका पति कादिर हुसैन अपने रिश्ते की भतीजी से दूसरा निकाह कर रहा है। जिससे रंजिशन उसने रेहान से कहा की यदि तुम उसे खत्म कर दोगे तो मैं तुमसे निकाह कर लूंगी। जिस बात पर रेहान खान उर्फ राहुल के द्वारा अपने साथी अपचारी बालक के साथ घटना को अपनी पल्सर बाइक से अंजाम दिया गया। आरोपी रेहान ने कादिर की रैकी की। जैसे ही कादिर कार बाजार से निकला तो रेहान अपने साथ बाल अपचारी को लेकर कादिर हुसैन की फार्चुनर गाड़ी को ओवरटेक करते हुए आया। बताया गया कि घटना के दौरान रेहान हेलमेट लगाये हुआ था जबकि बाल अपचारी स्कार्फ से चेहरा बांधे हुआ था। इसके बाद कार कारोबारी को जान से मारने की नीयत से चलती हुए फार्चुनर गाड़ी में फायर किया, गोली उसके कनपटी में न लगकर उसके दाहिने हाथ की हथेली में प्रवेश कर गई थी।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि कादिर की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि मेरा पति कादिर हुसैन मुझे छोड़कर दूसरा निकाह कर रहा है। इसलिए मैंने प्रेमी रेहान के साथ मिलकर उसे मारने का प्लान तैयार किया था। मैंने रेहान से कहा कि अगर तुम उसे खत्म कर दोगे,तो मैं तुमसे निगाह कर लूंगी। जिसके बाद रेहान खान उर्फ राहुल ने अपने साथी और अपचारी बालक के साथ घटना से पहले रेकी की। फिर कार से घर जा रहे कादिर हुसैन पर फायर कर दिया। जिसमें वो बाल-बाल बच गया। पूरे मामले में पुलिस ने सकीना बेगम पति कादिर हुसैन उम्र 29 वर्ष, रेहान खान पिता शाहिद अंसारी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।
ये आरोपी गिरफ्तार
विश्वविद्यालय पुलिस ने कार कारोबारी कादिर पर गोली चालन की घटना में उसकी पत्नी सकीना बेगम पति कादिर हुसैन उम्र 29 वर्ष निवासी घोघर, रेहान खान पिता शाहिद अंसारी 25 वर्ष निवासी घोघर व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।