REWA : श्यामलाल की नाराजगी त्यौंथर में भाजपा को न पढ़ जाए भारी

 
xfhh

जेपी नड्डा के कार्यक्रम में लाख बुलाने  के बाद भी मंच में नहीं पहुंचे

रीवा। मध्य प्रदेश के चुनाव की मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है चुनावी सरगर्मियों में इजाफा होता जा रहा है। बात अगर विंध्य की जाए तो इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विंध्य के दौरे में हैं और खासकर विंध्य के मऊगंज एवं रीवा जिले की सीटों को साधने के लिए दौरे पर हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पहला दौरा त्यौंथर विधानसभा सीट में था जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान विधायक श्यामलाल द्विवेदी का टिकट काटकर कभी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज रहे स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पोते एवं सुंदरलाल तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ तिवारी उम्मीदवार बनाया।

वहीं पर जेपी नड्डा का पहला दौरा था। जैसे ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं नेताओं द्वारा बार-बार वर्तमान विधायक श्यामलाल द्विवेदी को मंच पर आग्रह  किया गया किंतु वह मंच पर नही आए। इसी बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी में अंदर खाने में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।

जहां एक और मंनगवा विधानसभा क्षेत्र से पंचूलाल प्रजापति बगावती मूड में नजर आए थे वहीं त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक स्वर्गीय रमाकांत तिवारी के पुत्र कौशलेश तिवारी एवं वर्तमान विधायक श्यामलाल द्विवेदी बगावत के मूड में थे किंतु एन मौके में देश के गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भाजपा के असंतुष्ट नेताओं ने खुलकर तो बगावत नहीं की किंतु आज जेपी नड्डा के दौरे के समय जिस प्रकार की घटना त्यौंथर में घटित हुई उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Related Topics

Latest News