REWA के इस अपराधी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित : रीवा SP ने PHQ को भेजा पत्र

 
GDG

रीवा जिले में पनवार के अपराधी से पुलिस त्रस्त हो गई। काफी प्रयास के बाद भी जब आरोपी नहीं मिला तो रीवा एसपी ने PHQ को पत्र भेजा है। वहां DGP सुधीर कुमार सक्सेना ने फरार आरोपी शिरीष सिंह बघेल पुत्र रमेश बहादुर निवासी रघुनाथपुरा (थाना पनवार) की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है।

DGP ने पत्र में कहा है कि यदि आम नागरिक आरोपी शिरीष सिंह को बंदी बनाने अथवा बंदी बनाने में महत्वपूर्ण सूचनां देते है। हम ऐसे व्यक्ति को 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार देंगे। साथ ही पुलिस की मदद करने पर सम्मान प्रदान करेंगे। आरोपी को पकड़ने वाले व्यक्ति अथवा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। यह घोषणा मध्यप्रदेश पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई है। आरोपी शिरीष सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत थाना पनवार में कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी लंबे समय से फरार है। साइबर सेल से भी कोई खास मदद नहीं मिली है। 

Related Topics

Latest News