REWA : तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवारों को रौंदा : हाईवे में तड़पते रहे दोनों युवक : उपचार के दौरान मौत

 
 cvn

रीवा जिले के सगरा थाना अंतर्गत मझबोगा के पास सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। पुलिस का कहना है कि एक बाइक में सवार दो युवक बैकुंठपुर की ओर जा रहे थे। तभी सलैया मोड़ के पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। भीषण टक्कर में दोनों युवक बाइक सहित उछलकर हाईवे में गिर गए। गंभीर चोट लगने से माैके पर ही मौत हो गई है।

हादसे के बाद चालक कार समेत रीवा की ओर भाग गया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाइक नंबर के आधार पर मालिक को सूचना भेजवाई गई है। फिलहाल दोनों के शव संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखा दिए गए है। इधर सगरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वही घटनास्थल की जांच कर आसपास के लोगों से हादसे के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

शाम साढ़े चार बजे हुई दुर्घटना
सगरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनीषा उपाध्याय ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम साढ़े चार बजे रीवा-सिरमौर स्टेट हाईवे के रास्ते दो युवक विश्वविद्यालय क्षेत्र के मुराई गांव से चलकर बैकुंठपुर की तरफ निकले। जैसे ही लौआ और सलैया मोड़ के मध्य मझबोगा गांव के पास पहुंचे। तभी बैकुंठपुर की ओर से रीवा आ रही कार ने ठोकर मार दी। साथ ही दोनों युवक कार में फंसकर कई मीटर घसीटते रहे।

हाईवे में तड़पते रहे युवक
ऐसे में दोनों युवकों के हाथ-पैर, सिर और शरीर के अंदरूनी भाग में चोट आई। जबकि हादसे के बाद अज्ञात कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। दोनों युवक कई मिनटों तक हाईवे में तड़पते रहे है। घटना देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से संजय गांधी अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया है।

बाइक सवार के आधार पर पहचान शुरू
पुलिस का कहना है कि बाइक नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान शुरू कर दी गई है। बाइक सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाने के बांधा गांव के नाम से रजिस्टर्ड है। कुछ लोगों ने कहा कि एक मृतक रावेन्द्र रावत पुत्र रामस्वरूप 28 वर्ष निवासी नदना का रहने वाला है। सगरा पुलिस को परिजनों का इंतजार है। इधर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से अज्ञात कार को तलाश रही है।

Related Topics

Latest News