REWA : लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस में मची भगदड़

 
cvcv

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

रीवा। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट वितरण से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी में इन दोनों भगदड़ मची हुई है। अभी एक दिन पूर्व ही कांग्रेस पार्टी के नेता जो श्रीनिवास तिवारी ग्रुप से जुड़े हुए थे उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र देकर अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की। 2 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का पर्चा दाखिल करवाने रीवा आ रहे हैं उसके एक दिन पूर्व ही आज 1 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ला ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने इसका मुख्य कारण यह बताया कि भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में आए अभय मिश्रा को विधानसभा चुनाव में उनके क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया वहीं दूसरी और लोकसभा चुनाव में भी अभय मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा को लोकसभा का टिकट दिया जाना उनको नागवार गुजरा। उनका कहना है कि जब एक ही परिवार के सदस्यों को लोकसभा और विधानसभा का टिकट देना है तो अन्य कार्यकर्ता क्या करेंगे। हालांकि उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस दल का दामन थामेंगे किंतु यह माना जा रहा है कि कल प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के रीवा दौरे के दौरान वह अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दमन थाम लेंगे।

Related Topics

Latest News