REWA : चौक-चौराहों पर स्थैतिक निगरानी टीम तैनात : फोर व्हीलर से 3 जगहों पर चेकिंग के दौरान 6.45 लाख कैश बरामद
Rewa Election News : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 पूरे शबाब पर है। ऐसे में निर्वाचन आयोग खरीद-फरोख्त व धन की बर्बादी रोकने के लिए सख्ती बना रही है। आयोग के निर्देश पर चुनाव प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक पहुंच गए है। साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्स आ गई है। चौक-चौराहों से लेकर राज्य, जिला और विधानसभा की सीमा पर स्थैतिक निगरानी टीम तैनात है। जो 24 घंटे तैनात रहती है।
स्थैतिक टीम शाम के बाद हर एक दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन समेत भारी वाहन और संदिग्ध बैग आयोग के निशाने में होते है। एक-एक सामान की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रुपए, ज्वेलरी और शराब तलाशी जाती है। जिससे मध्यप्रदेश में कहीं भी विधानसभा चुनाव प्रभावित न हो। स्थैतिक नाकों में पुलिस, राजस्व, जीएसटी आदि विभागों के जिम्मेदार 8-8 घंटे ड्यूटी देते हैं।
तीन कारों से 4.40 लाख रुपए बरामद
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रृंगेश सिंह राजपूत ने बताया कि 4 नवंबर को तीन अलग-अलग जगहों पर चेकिंग लगातार तीन कारों से 4.40 लाख रुपए बरामद किया गया है। पहली चेकिंग में अंकित श्रीवास्तव की कार से 145000 रुपए, दूसरी चेकिंग में उत्तम सिंह पटेल की कार से 235400 रुपए और तीसरी चेकिंग में अरविंद पासवान के चार पहिया वाहन से 60000 रुपए बरामद किया गया है।
विहान हॉस्पिटल के पास कार से मिले 1.32 लाख
समान थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश (JP) पटेल ने बताया कि शहर के लैंडमार्क से विहान हॉस्पिटल के बीच चेकिंग चल रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध कार दिखी। तभी पुलिस ने रोक लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रविप्रकाश दुबे निवासी देवलौंद जिला शहडोल बताया है। कार की तलाशी में 1.32 लाख रुपए मिले है। रकम को जब्त कर व्यय प्रेक्षक के सामने प्रस्तुत किया गया है।
कार से 73000 हजार रुपए मिले
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रूपलाल उईके ने बताया कि रीवा-सीधी मार्ग के खड्डा टोल प्लाजा (लोही) में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच रीवा की ओर से एक कार पहुंची। पूछताछ में चालक ने कहा कि वह सीधी जा रहा है। तलाशी में कार के अंदर से 73 हजार रुपए कैश बरामद किए गए है। कैश के संबंध में दस्तावेज मांगे गए। पर मालिक सहित चालक ने प्रस्तुत नहीं किया है।