REWA : MY CHHOTA SCHOOL में हुआ समर कैम्प का समापन
Jun 6, 2023, 16:30 IST

REWA NEWS : रीवा सम्राट नगर बनिया तालाब में स्थित माई छोटा स्कूल (MY CHHOTA SCHOOL) में समर कैम्प का समापन बड़े ही धूम धाम से हुआ.
छोटा स्कूल की डायरेक्टर सपना यादव ने बताया की समर कैम्प पिछले एक महीने से चल रहा है। इस समर कैम्प में ऐकडेमिक के साथ साथ एक्स्ट्रा करिक्यलर ऐक्टिविटी भी सम्पन्न करायी गयी।
समर कैम्प में २ आयु वर्ग के छात्रों ने हिस्सा लिया था. पहले वर्ग में ३ से ७ वर्ष और दूसरे वर्ग में ८ वर्ष से १३ वर्ष के छात्र छात्राओं को शामिल किया गया था। समापन समारोह में सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार वितरित किए गए ।