रीवा में कल गूंजेगा योग का शंखनाद: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में हजारों युवा करेंगे सूर्य नमस्कार
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा/भोपाल। (राज्य ब्यूरो) कल यानी 12 जनवरी को पूरा रीवा जिला अध्यात्म और ऊर्जा के संगम का साक्षी बनेगा। स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर जिले भर में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। शहर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड (क्र. 1 एवं 3) के विशाल प्रांगण में होने वाले मुख्य समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
सांसद और जिले के सभी विधायक रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री जनार्दन मिश्र करेंगे। साथ ही, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक गिरीश गौतम सहित जिले के सभी विधायक—नागेन्द्र सिंह, दिव्यराज सिंह, प्रदीप पटेल, अभय मिश्रा, सिद्धार्थ तिवारी और इंजी. नरेन्द्र प्रजापति एक साथ मंच पर नज़र आएंगे।
मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम: सुबह 9:30 बजे से सीधा प्रसारण
प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 9:00 बजे तक विद्यार्थियों का एकत्रीकरण होगा। सुबह 9:30 बजे आकाशवाणी से सीधे प्रसारण के साथ वंदे मातरम और मुख्यमंत्री जी के संदेश के बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार प्रारंभ होगा। इसमें 12 मुद्राओं के साथ प्राणायाम का अभ्यास भी कराया जाएगा।
प्रशासनिक मुस्तैदी: कलेक्टर ने लिया जायजा
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आयोजन की समुचित व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। पेयजल, सुरक्षा और बैठने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने रीवा के सभी प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं और स्वैच्छिक संस्थाओं से इस योग उत्सव में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।