Rewa : विंध्यवासियों का 21 अक्टूबर को इंतजार होगा खत्म, नए एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, उपमुख्यमंत्री सहित प्रदेश मंत्रिमंडल का कुनबा रहेगा मौजूद

 
ghhjh

रीवा। नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। मुख्य समारोह रीवा एयरपोर्ट (rewa airport ) परिसर में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया। एयरपोर्ट में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

hgh

रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा। अब रीवा में 72 सीटर हवाई जहाज उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, व्यापार तथा उद्योगों के विकास में तेजी आयेगी। लोकार्पण समारोह के लिए सभी तैयारियाँ तय समय सीमा में पूरी करें। बैठक में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था एवं साज-सज्जा के संबंध में निर्णय लिये गये। इस अवसर पर कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार, डीआईजी साकेत पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को वर्चुअली करेंगे। इस बात की जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दी है। एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। डिप्टी सीएम के मुताबिक प्रधानमंत्री रीवा एयरपोर्ट के साथ ही देश के अन्य 6 एयरपोर्ट का उद्घाटन भी बनारस से वर्चुअली करेंगे।

डिप्टी सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
शुक्रवार को रीवा एयरपोर्ट पर राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों की बैठक कर उचित दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख के ऐलान का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शुक्रवार शाम रीवा एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी, सहित तमाम आला अधिकारियों की बैठक ली। जिसके बाद तारीख का ऐलान कर दिया।

fgfg

बताया गया कि रीवा एयरपोर्ट में अभी तक छोटे विमान ही उतरा करते थे। लेकिन अब एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ा दी गई है। यहां अब 72 सीटर विमान आसानी से उतर जाएगा। रीवा में 23 अक्टूबर को एक बड़ी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव होने जा रही है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित बड़े उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे। उसके पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन उद्योगपतियों को रीवा में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित करेगा।

Related Topics

Latest News