REWA : गोविंदगढ़ मे एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, भतीजियों की बोरी में भरकर तालाब में फेंकी लाश
REWA NEWS : गोविंदगढ़ मे एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, भतीजियों की बोरी में भरकर तालाब में फेंकी लाश। मौके पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात। मिली जानकारी के अनुसार गोविंदगढ थाना क्षेत्र में मुस्लिम परिवार में सहवाग खान नामक व्यक्ति ने अपनी सगी भाभी सहित दो भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया। जिस समय इस जघन्य अपराध को किया गया उस समय घर में आरोपी देवर, भाभी और भतीजियों के अलावा घर में अन्य कोई व्यक्ति नहीं था।
भतीजियों की बोरी में भरकर तालाब में फेकी लाश
आरोपी देवर ने धारदार हथियार से पहले अपनी सगी भाभी का गला घोंटा इसके बाद दोनों भतीजियों को भी मारकर लाश को बोरी में भरकर तालाब में फेंक दिया। मौके पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं एवं तालाब में लाश को तलाश रहे हैं।