REWA से GOVINDGARH तक फरवरी में ट्रेन चलाने की तैयारी : यात्रियों में उत्साह के साथ इंतज़ार

 
 image

रीवा ललितपुर सिंगरौली (REWA LALITPUR SINGRAULI) रेलवे लाइन के रीवा सीधी (SIDHI)  के मध्य पटरी बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

रेलवे लाइन (RAILWAY LINE) के लिए छुहिया घाटी में टनल (TUNNEL) का भी निर्माण अंतिम चरण में है, रीवा से गोविंदगढ़ (REWA TO GOVINDGARH) तक 20 किलोमीटर रेल पटरी बिछाने का कार्य पूरा हो गया है.

image

 पटरी में गिट्टी की पैकिंग का कार्य किया जा रहा है, फरवरी माह के अंतिम सप्ताह तक गोविंदगढ़ तक ट्रेन चल जाएगी परीक्षण के तौर पर गोविंदगढ़ तक रेल इंजन चलाया जा चुका है. इस संबंध में रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर निर्माण सौरव कुमार ने बताया कि फरवरी माह के अंत तक गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, गोविंदगढ़ तथा रीवा के बीच लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है, पटरी में छोटे-मोटे कार्य बाकी हैं जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा.

कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (REWA LALITPUR SINGRAULI) के निरीक्षण के बाद ट्रेन चलाने की अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी, इसके पहले परीक्षण के तौर पर ट्रेन को गोविंदगढ़ तक चलाया जाएगा, गोविंदगढ़ तक पटरी बिछाने में लगातार कई बाधाएं आ रही थीं,इन बाधाओं को दूर करने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प  (COLLECTOR MANOJ PUSP ) तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूरसहयोग दिया गया, जिसके कारण रेलवे विभाग तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कर सका, रीवा जिले को गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाकर रेलवे विभाग द्वारा नए साल की सौगात दी जा रही है।

Related Topics

Latest News