REWA : 18 तहसीलदरों का हुआ ट्रान्सफर; यतीश शुक्ल रीवा से भेजे गए सतना : रश्मि चतुर्वेदी जबलपुर से आई रीवा

 
vbcb

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदार के थोकबंद तबादले किए गए है। मंगलवार की रात जारी आदेश में 18 अधिकारी रीवा जिले से बाहर भेजे गए है। जो लगातार तीन साल से ज्यादा समय रीवा में गुजार चुके थे।

जबकि महज 11 अफसर ही रीवा जिले के लिए दिए गए है। यहां से तीन तहसीलदार गए और तीन आए, दो प्रभारी तहसीलदार गए पर आए कोई नहीं, 11 नायब तहसीदार गए पर सात ही आए है। इसी तरह राजस्व निरीक्षक से प्रभारी नायब तहसीलदार रीवा से दो गए और एक ही आए है।

रीवा आए तहसीलदार
- रामनिवास सिकरवार ग्वालियर से रीवा
- रश्मि चतुर्वेदी जबलपुर से रीवा
- एसके राय बालाघाट से रीवा

यहां से गए तहसीलदार
- जीतेन्द्र तिवारी रीवा से सतना
- सुधाकर सिंह बघेल रीवा से बालाघाट
- चन्द्रमणि सोनी रीवा से पन्ना

यहां से गए प्रभारी तहसीलदार
- रत्नराशि पाण्डेय रीवा से पन्ना
- दीपिका पाव रीवा से देवास

रीवा आए नायब तहसीलदार
- सौरभ मरावी छिंदवाड़ा से रीवा
- साधना सिंह छिंदवाड़ा से रीवा
- आंचल अग्रहरी सीधी से रीवा
- अर्जुन कुमार बलैवंशी सिंगरौली से रीवा
- शारदा प्रसाद प्रजापति सिंगरौली से रीवा
- कुवांरे लाल पनिका शहडोल से रीवा
- वेदवती सिंह शहडोल से रीवा

यहां से गए नायब तहसीलदार
- अनुराग त्रिपाठी रीवा से बालाघाट
- प्रवीण कुमार त्रिपाठी रीवा से दमोह
- ममता पटेल रीवा से सिंगरौली
- यतीश शुक्ल रीवा से सतना
- निवेदिता त्रिपाठी रीवा से सीधी
- सुनील दत्त मिश्रा रीवा से सिंगरौली
- दिलीप शर्मा रीवा से शहडोल
- अजय कुमार मिश्रा रीवा से कटनी
- शिवभूषण सिंह रीवा से कटनी
- अनुपम पाण्डेय रीवा से अनूपपुर
- निष्ठा चौधरी रीवा से सतना

राजस्व निरीक्षक से रीवा आए प्रभारी नायब तहसीलदार
- भगवान दास रैदास जबलपुर से रीवा
- मनोज सिंह अनूपपुर से रीवा

यहां से गए राजस्व निरीक्षक से प्रभारी नायब तहसीलदार
- शिवपुरोहित गौतम रीवा से छतरपुर

Related Topics

Latest News