REWA : रीवा जिले की सबसे हॉट सीट सेमरिया में त्रिकोणी संघर्ष के आसार

रीवा। रीवा जिले की सबसे हॉट सीट सेमरिया में सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। हालांकि प्रशासन के कड़े रवैया के कारण पूरे क्षेत्र में कहीं विवाद की िस्थति मतदान के दौरान निर्मित नहीं हुई। किंतु मतदान में महिला एवं पुरुषों की भागीदारी में 3:00 तक मिले रुझानों के अनुसार 10% का अंतर है। इस रुझान को भाजपा प्रत्याशी अपने पक्ष में मान रहे हैं।
किंतु जमीनी हकीकत की बात की जाए तो सेमरिया विधानसभा सीट में मामला त्रिकोणी हो गया है। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह एवं कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी केपी त्रिपाठी तीसरे नंबर के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल यह तो रुझानों की बात है फैसला 3 दिसंबर को होगा। उसी दिन यह स्पष्ट हो जाएगा की सेमरिया की जनता ने किस प्रत्याशी के ऊपर अपना विश्वास जताते हुए प्रेम लुटाया और विधायक बना कर भोपाल भेजा।