REWA : पोस्टिंग के लिए दो निरीक्षक बने भगवाधारी

REWA NEWS : रीवा शहर में कुछ महीनों पहले तक पुलिस विभाग में पदस्थ रहे दो निरीक्षकों की फोटो पर कांग्रेस के केके मिश्रा (अध्यक्ष, मीडिया विभाग, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी) ने भाजपा पर तंज कसा है। कहा है कि अभी तक भाजपा की चुनावी सभाओं में ही सादी वर्दी में पुलिस भीड़ बढ़वाती थी। अब सादी वर्दी में साधुवाद देने भी जाने लगी है। कांग्रेस नेता द्वारा फोटो के साथ ट्वीट के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। हर कोई निरीक्षकों की फोटो देखकर चुटकी ले रहा है।
पुलिस बन गई आचार्य
23 सितंबर को भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में विंध्य के आचार्यगणों का CM शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान किया। उन्होंने रीवा में रामानुजाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की बात कही। कहा कि संस्कृत विद्यालयों में कर्मकाण्ड की शिक्षा दी जाएगी। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विंध्य क्षेत्र के आचार्यों को संबोधित किया। उस दिन पुलिस भी आचार्य बन कर पहुंच गई।
एक पुलिस लाइन तो दूसरे सिंगरौली में पदस्थ
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में साधुवाद देने वालों में ड्रेस न पहने हुए रीवा में पदस्थ दो टीआई शामिल थे। एक का नाम हितेंद्रनाथ शर्मा और दूसरे का नाम विद्यावारिध तिवारी है। हितेंद्रनाथ शर्मा रीवा पुलिस लाइन में पदस्थ है। वहीं विद्यावारिध तिवारी का सिंगरौली स्थानांतरण हो चुका है। तिवारी ने भगवा वस्त्र तो शर्मा ने पीला कुर्ता व पायजामा पहना था। दोनों पुलिस की नौकरी के साथ-साथ भजन भक्ति में लीन रहते है। दोनों सतना जिला के रहने वाले है। एक साथ लोकायुक्त पुलिस में सेवाएं दे चुके है।
पढ़े वरिष्ठ पत्रकार राज नारायण मिश्रा का ट्वीट
पुलिस विभाग के दो निरीक्षक धार्मिक प्रतिनिधि बनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए,, रीवा में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए बधाई दी परंतु पुलिस विभाग या सरकार से ऐसी अनुमति मांगी गई थी जो धार्मिक प्रतिनिधि बनकर सरकार को बधाई दें,, , वरिष्ठ पत्रकार,, pic.twitter.com/dTBWZvIiKW
— rajnarayan mishra (@rajnara75158278) September 24, 2023
पढ़े केके मिश्रा का ट्वीट
भाजपा और CM की अब यह स्थिति हो गई है कि मुख्यमंत्री द्वारा रीवा को संस्कृत विश्वविद्यालय की सौगात देने के लिए आज भोपाल में रीवा के साधु संत, समाज के वरिष्ठ जनों एवं गणमान्यों ने मुख्यमंत्री को साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.....
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 25, 2023
साधुवाद देने वालों में ड्रेस न पहने हुए वहां… pic.twitter.com/TVeEDFytHn
दरअसल रीवा विधानसभा से चार बार के विधायक व जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल अचार संहिता से पहले लक्ष्मण बाग संस्थान को संस्कृत विश्वविद्यालय की सौगात दिलाना चाहते है। सीएम के आश्वासन के बाद जल्द से जल्द विश्वविद्यालय का शुभारंभ कराना चाहते है। ऐसे में जगदगुरू वैदेही वल्लभ देवाचार्य, मानस पीठाधीश्वर जगदगुरू रामललाचार्य और विनय शंकर ब्रह्मचारी के साथ आधा सैकड़ा संत महात्माओं को लेकर भोपाल पहुंच गए। उन्हीं संतों व आचार्य गणों के बीच दो निरीक्षक भी उपस्थित रहे।
