REWA : 37 हजार रुपए के नकली नोट की सप्लाई देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, ऐसे हुआ नेटवर्क का पर्दाफाश

 
image

रीवा शहर में पांच माह पूर्व 37 हजार रुपए के नकली नोट की सप्लाई देने वाले दो बदमाशों तक पुलिस पहुंच गई है। एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि 30 दिसंबर 2022 को पुराने बस स्टैंड के पास स्थित पान की दुकान में दबिश देकर सिविल लाइन पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित मिश्रा पुत्र राजीव मिश्रा (26) निवासी महामृत्युंजय नगर बोदाबाग बताया है। तलाशी के दौरान शातिर युवक के पास से एक पैकेट बरामद हुआ।

जिसमे 500-500 के 74 नकली नोट थे। जिनकी कुल कीमत 37 हजार रुपए थी। विवेचना के दौरान MBA स्टूडेंट से रीवा पुलिस ने जाली करेंसी भेजने वालों के नेटवर्क काे खंगाला। तब जांच में पता चला कि पेटीएम से 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर 37 हजार के नकली नोट मंगाए गए थे। पुलिस ने रकम भेजने वाले व खाता नंबर देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर ली है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

image

ऐसे नेटवर्क का हुआ पर्दाफाश
मोहित मिश्रा को पीआर रिमांड लेने के बाद पुलिस ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की। इसके बाद जाली करेंसी के नेटवर्क तक पहुंची। मोहित ने बताया कि वह इंस्टाग्राम व टेलीग्राम में एक ग्रुप देखा। जो 'फेक करेंसी इंडिया' नाम से ग्रुप था। उसकी राजा कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद सिंह 25 वर्ष निवासी सोनिया थाना इटखोरी जिला चतरा झारखंड हाल (कुसुम बिहार बैजनाथ अपार्टमेंट मोराबादी थाना बरियातु जिला रांची झारखंड) को गिरफ्तार किया।

प्रयागराज के युवक ने दिया खाता
सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा को पूछताछ में पता चला कि अभिषेक गुप्ता उर्फ आयुष पुत्र दिनेश चन्द्र गुप्ता 21 वर्ष निवासी दामिनी हॉस्पिटल के पीछे थाना अतसुईया जिला प्रयागराज ने खाता उपलब्ध कराया था। इसी खाते से राजा कुमार पैसे निकालकर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लेता था। पुलिस ने राजा कुमार के विभिन्न खातों में जमा 41 लाख रुपए फ्रीज करा दिया है। दोनों युवकों को अपराध क्रमांक 669/22 आईपीसी की धारा 489 बी, 489 सी का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की है।

Related Topics

Latest News