REWA : राह चलते बुजुर्ग से 10 हजार रुपए की लूट करने वाले नाबालिग सहित दो बदमाश गिरफ्तार

 
IMAGE

रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत राह चलते एक बुजुर्ग से 10 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। वृद्ध ने पुलिस को बताया कि बैंक से रकम निकालकर घर जा रहा था। तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने टाइम पूछा। वह हाथ की कलाई की तरफ देखा। इसी बीच लुटेरों ने जेब से 10 हजार रुपए की रकम निकाल ली।

जब तक बुजुर्ग कुछ समझता, तब तक लुटेरे धक्का देकर भाग गए। फरियादी की रिपोर्ट के बाद दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देख नाबालिग सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की निशानदेही पर लूटी गई 10 हजार की रकम बरामद कर ली है।

ये है मामला
सिटी कोतवाली निरीक्षक एपी सिंह परिहार ने बताया कि फरियादी छोटेलाल निगम पुत्र हनुमान प्रसाद 78 वर्ष निवासी पाण्डेय टोला शिकायत लेकर आए। कहा कि 19 जून को पैदल एसबीआई मेन ब्रांच से पैदल घर जा रहा था। रास्ते में घर से 50 मीटर पहले दो बदमाश आए। जिन्होंने टाइम पूछने के बहाने 10 हजार की लूट कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 428/23 आईपीसी की धारा 392 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

मुखबिर से मिली मदद
वारदात की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया। ऐसे में शहर से गांव जाने वाले संबंधित मार्गों में नाकाबंदी कर आरोपियों के ठिकानों में दबिश दी। सीसीटीवी फुटेज चेककर आसपास के थानों की मदद ली गई। साथ ही पुलिस ने मुखबिर सक्रिय किए। इसी बीच पुलिस ने आशीष रजक उर्फ वसी पुत्र बब्लू रजक 19 वर्ष निवासी चिकान टोला और एक अपचारी बालक को पकड़ा है। जिन्होंने लूट की वारदात स्वीकार की है।

Related Topics

Latest News