REWA : बैसा गांव में कच्चे मकान की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, 3 लोगों पर गिरी थी दीवार

 
dgg

रीवा जिले के बिछिया थाना अंतर्गत बैसा गांव में कच्चे मकान की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की रात करीब 9 बजे एक ऑटो गांव की सकरी गली में प्रवेश की। तभी कच्चे घर का टीन शेड दीवार से छू गया। बाहर मालिक ने निकलकर देखा तो सब कुछ सही था। पर एक टीन निकल गई थी। ऐसे में ऑटो चालक काे समझाइश देने लगा।

इसी बीच दूसरे कच्चे घर की दीवार तीन लोगों पर गिर गई। हादसे के बाद गांव वाले दौड़े। उन्होंने रेलकर्मी और ऑटो चालक के पोते को निकाल लिया। पर ऑटो चालक को नहीं बचाया जा सका है। दोनों घायलों को देर रात संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां शनिवार की सुबह रेल कर्मी की मौत हो गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पीएम कराते हुए लाश परिजनों को सौंप दी है।

एसजीएमएच चौकी पुलिस ने बताया कि दीवार की चपेट में आने से वीरेंद्र कुमार पाण्डेय पुत्र श्याम लाल 39 वर्ष निवासी बैसा की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक रेलवे विभाग में प्वाइंट मैन के पद पर हिनौता रामवन स्टेशन में तैनात था। वहीं दूसरा मृतक प्यारे लाल रजक पुत्र छकौड़ी लाल 55 वर्ष निवासी बैसा ऑटो चलाकर जीवन यापन करता था। जबकि प्यारे लाल का पोता बाल बाल बच गया है।

ऑटो चालक की मौके पर मौत, रेलकर्मी ने अस्पताल में तोड़ा दम

एसजीएमएच चौकी पुलिस ने बताया कि दीवार की चपेट में आने से वीरेंद्र कुमार पाण्डेय पुत्र श्याम लाल 39 वर्ष निवासी बैसा की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक रेलवे विभाग में प्वाइंट मैन के पद पर हिनौता रामवन स्टेशन में तैनात था। वहीं दूसरा मृतक प्यारे लाल रजक पुत्र छकौड़ी लाल 55 वर्ष निवासी बैसा ऑटो चलाकर जीवन यापन करता था। जबकि प्यारे लाल का पोता बाल बाल बच गया है।

पांच दिन से चल रही रिमझिम बारिश

बता दें कि रीवा जिले में पांच दिन से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। शहर से देहात तक गांव के हालत भयाभह हो रहे है। छोटे नदी व नाले उफान मार रहे है। तालाब का जलस्तर बढ़ गया है। देंवलौद स्थित बाणसागर का डैम फुल होने में तीन मीटर शेष बचा है। जबकि बीहर बराज का जलस्तर बढ़ने से 18 में 17 गेट खुल गए है। वहीं बकिया बराज के 13 में से 13 गेट खुल गए है। ये दोनों बांध पूरी तरह से फूल है। ऐसे में ओवर फ्लो होने पर खोल दिए गए है।

Related Topics

Latest News