REWA : फिर दहशत में रीवा, निराला नगर गेट में शातिर बदमाश ने चलाई गोली, घायल युवक SGMH रेफर

 
image

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। रीवा जिले की इस वक्त की बड़ी खबर से आपको रूबरू कर रहे हैं। एक बार फिर रीवा जिले में देर शाम निराला नगर गेट के सामने एक शातिर बदमाश ने युवक के पैर में गोली मारकर इस घटना को अंजाम दिया है।

बहरहाल युवक के पैर पर आरोपी ने गोली मारी है जहां घायल अवस्था पर युवक को संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पर जुटी है जल्द ही फरार युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा। बड़े अरसे बाद यह घटना फिर से दोहराई गई है।

बता दें की काफी लंबे समय के बाद गोली चलान की घटना पर अल्पविराम लगा था वहीं देर शाम इस घटना के बाद से रीवा जिले की शांति व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं जहां आरोपी दिनदहाड़े किसी को भी कहीं पर भी गोली मार देते हैं। अब देखना यह होगा कि रीवा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी कब तक हाथ लगता है।

Related Topics

Latest News