REWA : दुकान में घुसकर मारपीट का वीडियो वायरल, सिटी कोतवाली में मामला दर्ज : एसपी बोले जल्द होगी कार्यवाही

 
SDGFG

REWA NEWS : सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सब्जी मंडी प्रकाश चौराहा में कुछ दबंगों ने एक दुकानदार और उसके परिवार को जमकर पीटा। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित सौरभ कचेर ने शिकायत में बताया कि 31 जनवरी की रात बिजेन्द्र गुप्ता ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट की घटना के बाद पुलिस की मौजूदगी में समझौता भी करा लिया गया था। पर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

सौरभ ने बताया कि पुलिस में शिकायत की रंजिश के चलते रात करीब 8 बजे बिजेन्द्र गुप्ता और रिंकू खान अपने साथियों के साथ दुकान पहुंचे। उन्होंने साथ में पिस्टल भी रखी थी। पिस्टल देख जब मैं अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकला तो बदमाशों ने मेरे भाई गौरव कचेर को पकड़ लिया। वे गौरव को पकड़कर गली में ले गए और फिर जमकर मारपीट भी की। भाई से मारपीट करने के बाद वे वापस लौट कर आए। इस बार उन्होंने मेरी बहन और महिला कर्मचारी से भी मारपीट की। जहां मारपीट की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पूरे मामले में रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि कल दो पक्षों के बीच मारपीट की शिकायत मिली थी। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुई है जिसमें कुछ लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मैं पीड़ितों को आश्वश्त करना चाहता हूं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है। दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

                                                                                                                                                      मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

Related Topics

Latest News