REWA : एक बार फिर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, खुलेआम सड़कों पर दो सगे भाइयों ने युवक को जमकर पीटा

 
sfgfg

रीवा जिले में एक बार फिर मारपीट का वीडियो सामने आया है. सिरमौर में किस तरह गुंडाराज कायम है अश्विनी चौबे निवासी सिरमौर के साथ दो सगे भाइयों जिसमें एक का नाम सौरभ एक का नाम गौरव है. इन दोनों सगे भाइयों ने लाठी-डंडे के साथ अस्वनी चौबे के साथ जमकर मारपीट की है बताया जाता है कि दोनों भाई अपराधी प्रवृति के हैं इनके नाम से सिरमौर सहित अन्य थानों में अन्य शिकायत दर्ज हैं कहीं न कहीं इन अपराधियों में पुलिसिया कार्रवाई का खौफ नहीं रहा है खुलेआम सड़कों पर ही डंडे बरसाना शुरू कर देते हैं और पुलिस समय रहते कर्यवाई नहीं करती जिसके चलते उनके हौसले बुलंद रहते हैं।

एक युवक को दो भाई डंडों से जानवरों की तरह पीट रहे है मगर वही निकलने वाली पब्लिक की हिम्मत नहीं पड़ी हस्तक्षेप करने की आप इस वायरल वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं दोनों शातिर अपराधी सौरव और गौरव बीच सड़क पर खुलेआम अश्विनी चौबे के ऊपर डंडो की बरसात कर रहे थे वहीं पब्लिक वहीं से गुजरती निकली मगर किसी ने अश्वनी चौबे का बचाव करने का प्रयास नहीं किया है आपको बता दें कि पीड़ित अश्वनी चौबे का मारपीट की घटना में सर फट गया है जिसे उपचार के लिए सिरमौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है ।

मारपीट की घटना की शिकायत सिरमौर थाने में अश्विनी चौबे की तरफ से दोनों आरोपी गौरव और सौरव के खिलाफ 294, 323, 506 का अपराध दर्ज करवा दिया गया है आरोपी फ्री हाल फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है जानकारी यह भी आ रही है यह दोनों भाई सिरमौर क्षेत्र के गुंडा प्रवृति के बताए जाते हैं जिनके विरुद्ध सिरमौर सहित अन्य थानों में शिकायत दर्ज है ।

Related Topics

Latest News