REWA : गुढ़ विधानसभा क्षेत्र का वायरल वीडियो बिगाड़ सकता है नागेंद्र सिंह की चुनावी गणित

 
DFG

रीवा। विधानसभा चुनाव के वर्तमान समय में हर सीट में दिलचस्प मुकाबला प्रत्याशी के बीच देखने को मिल रहा है। आरोप एवं प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है। कुछ दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया में फैला जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कपिध्वज सिंह के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। गत दिवस सोशल मीडिया में गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करौंदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति गले में भाजपा का पट्टा डालकर यह कहते सुनाई दे रहा है कि पिछला विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक नागेंद्र सिंह ने खुले मंच से यह कहा था कि ग्राम करौंदी के पंडित हमें वोट नहीं देते हैं।

इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं किंतु राजनीति के जानकारों की माने तो गुढ़ विधानसभा क्षेत्रों के ब्राह्मण मतदाताओं में नागेंद्र सिंह की अच्छी खासी पकड़ है जिसकी वजह से ही वह हर बार चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह एवं उनके समर्थक इस वायरल वीडियो के उपरांत किस प्रकार डैमेज कंट्रोल करते हैं।

Related Topics

Latest News