REWA : वार्ड क्रमांक 5 का उप चुनाव भाजपा के लिए बना प्रतिष्ठा का विषय, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रत्याशी को जीतने के लिए झोंकी पूरी ताकत

 
FGHH

ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। शहर के वार्ड क्रमांक 5 में होने वाले पार्षदी के उपचुनाव की तारीख है जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं इस चुनाव मैदान में मौजूद निर्दलीय प्रत्याशी एवं कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही हैं। चुनाव मैदान में इस दिलचस्प मुकाबले में शुरुआत से ही मामला त्रिकोणी उसे समय हो गया जब इसी वार्ड के पूर्व पार्षद मुन्नू ने भाजपा से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया।

हालांकि भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की और उन्हें शहर का जिला उपाध्यक्ष भी बनाया किंतु उन्होंने सभी प्रलोभनों को दरकिनार करते हुए चुनाव लड़ने का फैसला यह कहकर तय किया कि वार्ड की जनता मैदान में उतारने के लिए कह रही है। नाम वापसी के अंतिम दिन उन्हें चुनाव चिन्ह केक आवंटित किया गया इसके बाद से ही पुरे वार्ड  में चुनाव लड़ रहे हैं प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत के लिए जनसंपर्क के साथ-साथ सभी प्रकार के दाव पेंच लगना शुरू कर दिया।

स्थानीय वार्ड वासियों की माने तो भाजपा से बगावत करने वाले पूर्व पार्षद अरुण तिवारी को मोहल्ले में अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के ही कुछ समर्पित कार्यकर्ता अरुण तिवारी उर्फ मुन्नू के पक्ष में समर्थन जुटाने हेतु काम कर रहे हैं। इन सब को देखते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला 7 तारीख की सुबह से ही चार दिनों के लिए रीवा प्रवास पर हैं और भाजपा प्रत्याशी को जीतने के लिए वार्ड में खुद भी सघन जनसंपर्क कर रहे हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझा बूझाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने और जीतने के लिए निर्देशित कर रहे हैं।

मतदान को अभी 3 दिन शेष हैं किंतु अगर स्थानीय वार्ड वासियों की माने तो अब भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी अरुण तिवारी का पल्ला भारी नजर आ रहा है। किंतु उपमुख्यमंत्री को प्रचार प्रसार में उतरने से उनकी नैया डगमागा भी सकती है ऐसा वार्ड के लोगों का मानना है। इन सब के बीच कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनाव जीतने हेतु अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं।

विशेष समुदाय के लोग निर्दलीय प्रत्याशी को देंगे समर्थन?
वार्ड क्रमांक 5 के उपचुनाव में लड़ाई इतनी दिलचस्प हो चुकी है कि विशेष समुदाय के लोग अपनी शर्तों के आधार पर प्रत्याशी को समर्थन करने की घोषणा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो इस विशेष समुदाय के लोगों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी से मिलकर यह इच्छा जताई गई है कि अगर वह चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी को समर्थन नहीं करेंगे तो इस समुदाय के एक मुश्त वोट उन्हें मिल सकते हैं और वह चुनाव आसानी से जीते भी सकते हैं। गौर तलब है कि महापौर के चुनाव में इसी विशेष समुदाय के भारी मतदान की वजह से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा भारी मतों के अंदर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने में कामयाब हुए थे। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वार्ड क्रमांक 5 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे अरुण तिवारी इस विशेष समुदाय के लोगों की शर्त मानते हैं या नहीं। अगर उन्होंने शर्त करने से इनकार कर दिया तो मामला पूरी तरीके से त्रिकोणी हो जाएगा और तीनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर हो जाएगी जिसका फायदा किसे मिलेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल चुनाव मैदान में उतरे तीनों प्रत्याशी अपनी ओर से कोई कोर का कर नहीं छोड़ रहें।

Related Topics

Latest News