रीवा को मिली हाईटेक जिला न्यायालय की सौगात, सीएम मोहन यादव और हाईकोर्ट जजों की मौजूदगी में हुआ भव्य लोकार्पण

 
dff

ऋतुराज द्विवेदी, रीवा। आज रविवार, 4 मई 2025 को रीवा जिले के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा के नवीन जिला न्यायालय भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के जज, जिले के तमाम अधिवक्ता और गणमान्यजन शामिल हुए। 

fhh

लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 45 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। दो दिन पहले से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों में जुटे रहे। लंबे समय से इस हाईटेक न्यायालय भवन का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है। उद्घाटन से पहले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भवन का निरीक्षण कर खामियों को दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए थे।

40 कोर्ट रूम वाला आधुनिक न्यायालय भवन
नवीन जिला न्यायालय भवन रीवा यूनिवर्सिटी मार्ग पर, इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने भव्य रूप में तैयार हुआ है। इसकी लागत 95.93 करोड़ रुपए रही। 2017 में स्वीकृत इस प्रोजेक्ट का आर्किटेक्चर मेसर्स डिजाइन एसोसिएट नई दिल्ली ने तैयार किया।

न्यायालय परिसर में तीन भवन — मुख्य भवन, सर्विस बिल्डिंग और बार बिल्डिंग बनाए गए हैं। कुल क्षेत्रफल 35,123.66 वर्गमीटर है।

मुख्य भवन: 18,224.58 वर्गमीटर
सर्विस बिल्डिंग: 8,439.54 वर्गमीटर
बार बिल्डिंग: 8,439.54 वर्गमीटर

सुविधाओं में शामिल हैं:
40 कोर्ट रूम, जज लाउंज, डिजास्टर कंट्रोल रूम, कान्फ्रेंस हॉल, पब्लिक व डिस्ट्रिक्ट प्रोसिक्यूशन ऑफिस, कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी, रिकॉर्ड रूम, फाइलिंग काउंटर, पैंट्री, और कॉमन टॉयलेट।

सर्विस बिल्डिंग में:
होल्डिंग सेल, पुलिस चौकी, पब्लिक प्रोसिक्यूटर रूम, नाजिर ऑफिस, मालखाना, अकाउंट ऑफिस, रिकॉर्ड रूम, और लगभग 750 अधिवक्ताओं के लिए तीन हाल।

बार बिल्डिंग में:
296 एडवोकेट चैंबर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, डिस्पेंसरी, बार, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर रूम और पिटीशन राइटर की सुविधा।

उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी हस्तियों की मौजूदगी
इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके महेश्वरी, जस्टिस एससी शर्मा, जस्टिस सूर्यकांत शर्मा, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत, जस्टिस संजीव सचदेवा, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बार काउंसिल चेयरमेन राधेलाल गुप्ता, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीके जैन, और बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।

रीवा वासियों को अब हाईटेक न्यायालय भवन की सौगात मिल गई है। इससे अधिवक्ताओं और वादकारियों दोनों को बड़ी राहत मिलेगी।

Related Topics

Latest News