REWA : संजय गांधी अस्पताल में कोउन्टरों के बढ़ने से मरीजों को होगी आसानी, अलग अलग विभाग के OPD में खुलेंगे काउंटर
रीवा। ज्ञात हो कि संजय गांधी अस्पताल के पर्ची काउंटर को आभा एप से जोड़ दिया गया है। एचएएमएएस सिस्टम शुरू होने के बाद सर्वर की समस्या से मरीजों को पर्ची कटवाने में लंबा समय लग रहा था। अब इस समस्या से मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी। सोमवार से काउंटर बढ़ा दिए गए हैं। आभा एप काउंटर की संख्या में बढ़ावा किया गया है। इसके अलावा समान्य काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे। पहले ओपीडी, एमरजेंसी और जीएमएच को मिलाकर कुल 8 काउंटर थे। अब इसे बढ़ाकर 21 कर दिया गया है। इसमें और भी इजाफा किया जाएगा। मरीजों को लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
कहां कितने काउंटर खोले गए
संजय गांधी अस्पताल और गांधी स्मृति चिकित्सालय को मिलाकर कुल 21 पर्ची काउंटर शुरू कर दिए गए हैं। इसमें 9 काउंटर ओपीडी में खोले गए गए हैं। इसके अलावा मेडिसिन विभाग में 3, ईएनटी में 1, सर्जरी में 1, जीएमएच काउंटर 1, गायनी विभाग में 2 और एजरजेंसी में 3 हैं। इन काउंटर के अलावा अभी ओपीडी में 4 और काउंटर बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा एमरजेंसी ओपीडी में तीन काउंटर शुरू कर दिए गए हैं। एक काउंटर जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
सभी विभागों में ही मिल जाएगी पर्ची
ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही थी। भीड़ के कारण मरीजों को पर्ची के लिए लंबा समय लग रहा था। लगातार भीड़ बढ़ती जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है। अब सभी विभागों में ही मरीजों को पर्ची मिल जाएगी। उन्हें ओपीडी काउंटर के बाहर लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। पिछले कुछ दिनों में सर्वर की समस्या के कारण पर्ची काटने में दिक्कतें आ रही थी। सोमवार से काफी हद तक समस्या को निराकृत कर लिया गया है।