REWA : दिनदहाड़े स्टेडियम के पास महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात,बाइक सवार दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, शहर के चारों तरफ नाकाबंदी

रीवा। पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी शहर में अपराधों पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है जहां एक और शहर में पिछले कई महीनो से बाइकर्स गैंग की दहशत आम लोगों में इस कदर है कि रात की बात तो छोड़ दे दिन में भी युवती एवं महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती है। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन बाइक सवारों द्वारा चेन स्नेचिंग एवं पर्स झपटने की घटनाओं को अंजाम न दिया जाता हो।
रीवा स्टेडियम तिराहे के पास सड़क पार कर रही महिला के साथ बाइक सवार बदमाशों ने चैन खींचकर भाग गए बदमाशों ने महिला को धक्का देकर भागे,महिला बीच सड़क पर गिर गई स्थानीय जनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा शहर के चारों तरफ नाकाबंदी लगा दिया गया है। @SP_Rewa pic.twitter.com/AabHZT1WGX
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) September 28, 2023
बहुत सारे मामले पुलिस तक पहुंच ही नहीं पाते इसी तरह की वारदात आज सुबह स्टेडियम के पास बाइक सवार दो युवकों द्वारा महिला के गले से चेन छीन ली गई जिसकी शिकायत पीड़ित महिला द्वारा विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई गई।