REWA : क्योटी जलप्रपात में युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप, 500 फीट गहरे कुंड में जंगल के रास्ते पहुंची टीम

 
cvcv

रीवा। जिले के क्योटी जलप्रपात में युवती की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि क्योटी गांव के आसपास के कुछ मछुआरों ने कुंड में शव उतराते देखा था। डायल 100 और गढ़ थाने को सूचना दी गई। जानकारी के बाद लालगांव चौकी का बल मौके पर पहुंचा है। फिर ग्रामीणाों को एकत्र किए।

शव रस्सा की मदद से बांस की बल्ली में बांधकर ऊपर लाया गया
500 फीट गहरे कुंड में जंगल के रास्ते टीम पहुंची। शव बरामद कर रस्सा की मदद से बांस की बल्ली में बांधकर ऊपर लाया गया। मृतका की पहचान करने आसपास के थानों को फोटो भेजवाई है। पर शिनाख्ती नहीं होने पर शव को देर शाम सिरमौर सिविल अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। गुरुवार को चिकित्सकों की टीम पीएम करेगी। फिर लाश का कफन-दफन करा दिया है। लालगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

लालगांव चौकी प्रभारी बोले-लाश चार से पांच दिन पुरानी है
लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लाश चार से पांच दिन पुरानी है। मृतका की उम्र 20 से 25 साल है। कई दिनों से पानी में डूबे रहने के कारण लाश डीकंपोज हो चुकी है। संभावना है कि सप्ताह की शुरुआत में कई दिनों से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था। ऐसे में किसी पर्यटक की लाश बहकर वाटर फॉल में गिर गई।

Related Topics

Latest News