REWA : ढेकहा मोहल्ला के शिवानी कॉम्प्लेक्स के पास नवनिर्मित मकान के पिलर की रॉड में युवक का फंसा मिला

 
CXGVC

रीवा में नवनिर्मित मकान के पिलर की रॉड में युवक का शव फंसा मिला। युवक के शरीर से रॉड आर-पार हो गई। इस वजह से शव को बाहर निकालना भी पुलिस के लिए मुश्किल हो गया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा मोहल्ला अंतर्गत शिवानी कॉम्प्लेक्स के पास की है।

मृतक की पहचान शिवानी कॉम्प्लेक्स निवासी पंकज तिवारी के रूप में की गई है। पेशे से चालक है और देर रात घर की छत पर सोया था। जिस जगह पर यह घटना हुई है, वहां एक मकान का निर्माण चल रहा है। इसके पिलर की छड़ें निकली हुई हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक किसी कारण से नींद से जागा होगा, उसी दौरान छत से नीचे गिरकर पिलर की रॉड में फंस गया होगा।

गुरुवार को स्थानीय लोग जब सुबह घरों से बाहर निकले तो उन्होंने लाश को पिलर की रॉड पर लटकते देखा। इसके बाद तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पिलर की रॉड में फंसी लाश को बाहर निकाला। पुलिस पूरे मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

Related Topics

Latest News