REWA : विशेष दल के प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने वाले यूट्यूबर की स्थानीय लोगों ने की जमकर धुनाई

थाने पहुंचकर यूट्यूबर ने मनगढ़न कहानी गढकर FIR दर्ज कराने का किया प्रयास
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं वैसे-वैसे राजनीतिक दल से जुड़े लोग एवं उनके समर्थक मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए हर पैतरा आजमाने के लिए तैयार हैं। जब से सोशल मीडिया का जमाना आया है तब से हर आदमी पत्रकार बनकर घूम रहा है।
व्यक्ति विशेष को निशाना बनाकर उसके प्रतिद्वंद्वी से मोटी रकम वसूल रहा है। पिछले 6 महीनों से जिस प्रकार की गतिविधियां एक यूट्यूबर द्वारा की जा रही है उसको देखकर या समझकर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस युटुबर द्वारा एक विशेष पार्टी के प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने के लिए पिछले 6 महीनों से अभियान छेड़ रखा है।
इसी कड़ी में इस यूट्यूबर द्वारा कल जब एक विशेष दल के प्रत्याशी द्वारा आम सभा को संबोधित किया जा रहा था तब यह तथाकथित यूट्यूबर अपने ताम झाम के साथ सभा स्थल में पहुंचा और वहां मौजूद जनसभा को भड़काने की कोशिश कर रहा था तभी वहां मौजूद लोगों में अचानक आक्रोश भड़क उठा और इस यूट्यूबर से झूमा झटकी की गई।
जिसके बाद यूट्यूबर और उसके साथी मौके से दुम दबाकर भाग निकले। जिसके बाद चोरहटा थाने पहुंचकर अपने खुद के आदमियों से वीडियो बनवाया और सोशल मीडिया में वायरल किया। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब इस यूट्यूबर ने चोरहटा थाने में दिए शिकायत पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि उनके ऊपर हमला करने वाले लोगों ने मोबाइल सहित कैमरा छीन लिया तब जो वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल किया है वह किसके कैमरे और किसके मोबाइल से शूट किया गया है। बहरहाल यह जांच का विषय है चोरहटा थाने द्वारा यूट्यूबर के शिकायती आवेदन पत्र के आधार में जांच पड़ताल की जा रही है जिसके बाद ही यूट्यूबर के ऊपर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा
