Rewa के डांस गुरु को इंदौर में पुलिस ने दबोचा, मुस्लिम युवक हिंदू लड़की के साथ होटल के कमरे में कर रहा था अय्याशी, बजरंग दल ने किया मामले का पर्दाफाश

 
nbvnbn

रीवा। रीवा शहर का एक मुस्लिम युवक जिसका पेशा नौजवानों को डांस सीखना था वह रीवा की एक हिंदू युवती के साथ इंदौर के होटल में रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पूरे मामले का खुलासा बजरंग दल की सक्रियता से हो सका। पूरे मामले में पुलिस सूत्रों की माने तो बजरंग दल द्वारा इंदौर शहर के एक होटल में औचक निरीक्षण किया गया तो एक कमरे में युवक एवं युवती को संदिग्ध अवस्था में पाया गया।

जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक से शक्ति से पूछताछ की तो युवक ने खुद कुबूल किया कि वह रीवा शहर का रहने वाला है और उसका नाम फारुख है किंतु वह है होटल में बृजेश नाम की आईडी लगाकर फर्जी तरीके से युवती के साथ कमरे में मौजूद था। युवक ने पूछताछ में यह भी बताएं कि वह रीवा शहर में डांस क्लास की कोचिंग का संचालन करता है।


विजय नगर पुलिस के मुताबिक इलाके की निजी होटल में बुधवार रात बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। यहां उन्होंने रीवा में रहने वाले फारुख खान को पकड़ा। होटल में उसने ब्रजेश नाम की आईडी दी। उसके साथ एक हिंदू महिला भी थी। जब बजरंगी अंदर घुसे तो उसने अपना नाम ब्रजेश ही बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना असली नाम और आईडी बता दी।

फारुख ने कहा कि ब्रजेश उसके दोस्त का नाम है। वह उसी की आईडी लेकर आया था, होटल में भी ब्रजेश की ही आईडी लगाई। इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फारुख को पकड़कर विजय नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।

Related Topics

Latest News