Road accident in Sidhi : बरातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 13 को मामूली चोट तो 14 गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर किया

 
IMAGE

SIDHI ROAD ACCIDENT : बरात लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार 13 लोगों को मामूली चोट आई है। एक गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में इलाज के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है। घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत भैसरहा गांव की है। बस में करीब 40 लोग सवार रहे। बता दें कि सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से साकेत परिवार का बारात लेकर बस क्रमांक एमपी 17 पी 1525 सीधी जिले के खड्डी गांव जा रही थी। जैसे ही बस भैसरहा गांव पहुंची उसी दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस में सवार 14 लोग घायल हो गए। जिसमें रामधनी साकेत गंभीर रूप से घायल हो गया। 13 लोग प्राथमिक उपचार के बाद बारात चले गए।

सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस

दरअसल पुलिस को सूचना मिली की बारात से भरी बस पेड़ से टकरा गई है। ऐसे में पुलिस तत्काल एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 13 लोगों को मामूली चोट पहुंची थी। जिन्हें तत्काल इलाज मुहैया कराया गया।

छोटी गाड़ी में था दूल्हा

गनीमत रहेगी दूल्हा और उसके कुछ परिवार के लोग छोटी गाड़ी में थे। यह गाड़ी बस के आगे रही। ऐसे ही दूल्हे की गाड़ी आगे निकली बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

इनका कहना

बारात से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें 13 लोगों को मामूली चोट पहुंची थी। एक गंभीर रूप को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है।

सुधांशु तिवारी थाना प्रभारी रामपुर नैकिन

Related Topics

Latest News