REWA के नए दो दधीचियों को सलाम : अपने जन्मदिन के मौके पर युवक और उसके दोस्त ने गिफ्ट में अपना शरीर दान करने की रजिस्ट्री कराई

 
bfhgh

रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज (Rewa Shyam Shah Medical College) का एनाटॉमी विभाग 1 अगस्त को चर्चा का विषय रहा। यहां जन्मदिन के मौके पर एक युवक ने देहदान किया है। उसके साथ आए दोस्त ने भी गिफ्ट में अपना शरीर दान करने की रजिस्ट्री कराई है। धरती के नए दो दधीचियों की हिम्मत देख मेडिकल कॉलेज के डीन ने ऑडिटोरियम में कार्यक्रम कराया।

मीडिया के बातचीत में डीन डॉ. मनोज इंदुलकर ने बताया कि 25 साल के इतिहास में पहला माैका है। जब दो दोस्त एक साथ देहदान करने आए है। वो भी जन्मदिन के मौके पर। ये दोनों युवा पहले भी रक्तदान कर कई लोगों का जीवन बचा चुके है। अब मरने के बाद एनाटॉमी के छात्रों काे देहदान करने का निर्णय अनोखा है।

सचिन कुशवाहा

सचिन कुशवाहा

केस-1: 1 अगस्त काे सचिन कुशवाहा का जन्मदिन
मैं सचिन कुशवाहा पुत्र जगभान प्रसाद कुशवाहा 20 वर्ष निवासी गांगी नंबर 2 कटरा का रहने वाला हूं। हम अपना जन्मदिन यादगार बनाना चाहते है। ऐसे में मरने के बाद देहदान करने का निर्णय लिया है। हमारा मानना है कि इंसान का शरीर जीने के साथ और मरने के बाद भी काम आना चाहिए। हम अभी रक्तदान कर जीवन बचा रहे है। मरने के बाद हमारे शरीर की संरचना की बच्चे पढ़ाई करेंगे।

प्रदुमन प्रताप सिंह

प्रदुमन प्रताप सिंह

केस-2: दोस्त को गिफ्ट में दिया शरीर
मैं प्रदुमन प्रताप सिंह पुत्र दिनेश सिंह 29 वर्ष निवासी जुड़मनिया पैपखरा का रहने वाला हूं। हम और सचिन दोस्त है। मैं बहुत पहले से देहदान का प्लान बना रहा था। आज दोस्त के जन्मदिन पर शरीर दान करना सौभाग्य की बात है। हम जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी समाज के काम आना चाहता हूं। आज हलफनामा देकर हम सेवा मिशन की शुरूआत करना चाहते है।

Related Topics

Latest News