Sidhi-Singrauli Road Accident : रीवा से सिंगरौली जा रही गौतम ट्रैवल्स बस हुई हादसे का शिकार, 40 से ज्यादा यात्री घायल, 8 गंभीर रूप से SGMH भर्ती

 
FFBFVB

सीधी जिले में शुक्रवार-शनिवार की देर रात करीब 12 बजे एक बस को बल्कर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार करीब 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें से 27 की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी और कुछ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में ले जाया गया। यहां सभी का इलाज चल रहा है, फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 12 की है। गौतम बस सर्विस की बस (एमपी 19 पी 0563) सतना से सिंगरौली की तरफ जा रही थी। इस दौरान बढ़ाऊरा शिव मंदिर के पास सीधी से रीवा जा रहे बल्कर ने बस को सामने से टक्कर मार दी।

SFHFH

भिड़ंत के बाद चीखपुकार मच गई
रीवा से सिंगरौली जा रही गौतम ट्रैवल्स कंपनी की बस की NH 39 बढौरा में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में करीब 80 से ज्‍यादा लोग सवार रहे। भिड़ंत के बाद चीखपुकार मच गई। घटना के समय आसपास रहे स्‍थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को सीधी के जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। अस्‍पताल में एकाएक भीड़ देखकर वहां तैनात डाक्‍टर अलर्ट मोड में आ गए। सीधी जिला प्रशासन सभी घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। सीधी जिला अस्पताल में 13 लोगों का उपचार किया जा रहा है।

GGN

खिड़की तोड़कर लोगों को निकाला

प्रत्यक्षदर्शी राम रईस साकेत ने जानकारी देते हुए बताया कि बस पूरी तरह से भरी हुई थी, जिसमें करीब 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिनमें से 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जैसे ही बल्कर की टक्कर हुई बस पलट गई। इसमें कई लोगों के हाथ और पैर टूटने की आशंका है। हादसे के बाद लोगों ने यात्रियों को खिड़की तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास किया।

Related Topics

Latest News